Himachal: शिमला के शोघी में बनेगा जीएसटी ट्रिब्यूनल, कर संबंधी मामलों का होगा निपटान

शिमला से सटे औद्योगिक क्षेत्र शोघी में वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (जीएसटी ट्रिब्यूनल ) बनेगा। केंद्र सरकार ने अन्य राज्यों की तर्ज पर हिमाचल में भी जीएसटी ट्रिब्यूनल बनाने का निर्णय लिया है। ट्रिब्यूनल शोघी में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) भवन में स्थापित किया जाएगा। यहां पर बीएसएनएल के ट्रांसमिशन का कार्यालय है। इस भवन को जीएसटी ट्रिब्यूनल में स्थानांतरण करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए बाकायदा केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग (सीजीएसटी) और बीएसएनएल को प्रस्ताव भेजा है। अब लीज/रेंट एग्रीमेंट की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उद्योग निदेशालय के माध्यम से प्रस्ताव मंजूरी के लिए सरकार को भेजा जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 13, 2025, 17:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: शिमला के शोघी में बनेगा जीएसटी ट्रिब्यूनल, कर संबंधी मामलों का होगा निपटान #CityStates #Shimla #ShimlaNews #SubahSamachar