जीएसटी रिफॉर्म से हर परिवार को बड़ा फायदा : सुरेश खन्ना
लखनऊ। जीएसटी सुधारों पर हलवासिया कोर्ट हजरतगंज में आयोजित प्रेस वार्ता में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 28 प्रतिशत स्लैब की 90 प्रतिशत वस्तुओं को 18 प्रतिशत पर और 12 प्रतिशत के स्लैब वाली 99 प्रतिशत वस्तुओं को 5 प्रतिशत पर ले आई है।उन्होंने कहा कि विशेष रूप से कृषि क्षेत्र के उपकरणों पर 5%, 2500 रुपये तक की कीमत वाले कपड़े और खानपान की रोजमर्रा की चीजों पर 5%, स्टेशनरी पर जीरो, कुछ दवाओं पर 5 प्रतिशत और कुछ पर जीरो प्रतिशत टैक्स लिया जा रहा है। हालांकि, लग्जरी और सिन गुड्स प्रोडक्ट पर 40 प्रतिशत जीएसटी किया गया है। दूध पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स को भी जीरो टैक्स पर लाए हैं। प्रदेश महामंत्री एमएलसी सुभाष यदुवंश, भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधायक डॉ. नीरज बोरा मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 02:48 IST
जीएसटी रिफॉर्म से हर परिवार को बड़ा फायदा : सुरेश खन्ना #GSTReformWillBeABigBenefitForEveryFamily:SureshKhanna #SubahSamachar