GST 2.0 India Live : जीएसटी 2.0 की नई दरें आज से प्रभावी; रसोई के सामान से लेकर दवा..वाहन तक हुए सस्ते
New GST Rate Changes List Live Updates : जीएसटी की नई दरें नवरात्र के पहले दिन यानी आज से लागू हो रही हैं। अब जीएसटी के 5 फीसदी और 18 फीसदी के सिर्फ दो स्लैब रह गए हैं। नई दरें लागू होने के साथ रसोई के सामान से लेकर दवाइयां, गाड़ियां, कपड़े, मकान खरीदना-बनवाना, बीमा उत्पाद और एसी-टीवी जैसे कई उत्पाद सस्ते हो गए हैं। इसके अलावा, दूध के टेट्रापैक, रोटी, खाखरा, निजी स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा उत्पादों, पढ़ाई-लिखाई से जुड़ीं कुछ चीजों और 33 से अधिक जीवनरक्षक दवाओं को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। आम आदमी तक कर राहत पहुंचे, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें कड़ी निगरानी कर रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 01:06 IST
GST 2.0 India Live : जीएसटी 2.0 की नई दरें आज से प्रभावी; रसोई के सामान से लेकर दवा..वाहन तक हुए सस्ते #BusinessDiary #National #GstRateCut #Gst #GstSlabCut #GstOnFmcg #NewGstRatesList2025 #GstNewSlab #GstNewSlab2025List #GstNewUpdate #SubahSamachar