क्लेम करने के 10 दिनों के भीतर जीएसटी विभाग खाते में पैसे भेजे : अरविंद
मुरादाबाद। जीएसटी के रिफंड क्लेम में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के साथ बैठक की। व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी टैक्स की दरों में कटौती करने पर ग्राहकों को फायदा मिलेगा लेकिन रिफंड कई महीने के बाद मिलने से व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ेगा। क्योंकि छोटे व्यापारी के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वह व्यापार करने के लिए रिफंड का पैसा कई महीने तक सरकार के पास रख सके। बर्तन बाजार में हुई बैठक में व्यापारियों ने प्रदेश मंत्री अरविंद कुमार जॉनी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल को मां दुर्गा की मूर्ति भेंट की। इसके बाद व्यापारियों ने जीएसटी टैक्स की दरों में कटौती करने पर पीएम को बधाई दी। इस इसके बाद व्यापारियों ने कहा कि कच्चे माल पर 18 प्रतिशत जीएसटी और तैयार माल पर पांच प्रतिशत जीएसटी का टैक्स लगाने पर रिफंड क्लेम में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। अभी तक रिफंड क्लेम मिलने में कई महीने में लग जाते हैं। इससे व्यापारियों का लाखों रुपया सरकार के पास फंस जाता है। प्रदेश मंत्री अरविंद कुमार जॉनी ने कहा कि सरकार को आदेश पारित करना चाहिए कि व्यापारियों द्वारा रिफंड क्लेम करने के 10 दिनों के भीतर उनके खाते में जीएसटी विभाग क्लेम का पैसा भेज दे। ताकि व्यापारियों को कच्चा माल खरीदने और उसे बेचने में कोई समस्या न आए। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ और व्यापारियों के क्लेम का पैसा उनके खाते में कई महीने में आया तो काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल और शहर विधायक रितेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता, गौरव अग्रवाल, सुमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।विधायक ने बाजारों में व्यापारियों को जीएसटी स्लैब के बताए फायदेंमुरादाबाद। लाइनपार में नगर विधायक रितेश गुप्ता ने व्यापारियों को जीएसटी स्लैब के बारे में जानकारी दी। कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद व्यापारियों को परेशानी हुई लेकिन सरकार ने जीएसटी को कम कर व्यापारियों को फायदा दिया है। कुछ दिनों में इसका फायदा धरातल पर दिखने लगेगा। इस मौके पर अल्पना रितेश गुप्ता, गिरीश भंडूला, धर्मेंद्र मिश्र, राजेश गुप्ता, धर्मेंद्र सैनी, दिनेश सिसोदिया, मिथुन शर्मा, सैलेंद्र, रमेश सैनी, तुषार, सुनीता सैनी आदि मौजूद रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 02:50 IST
क्लेम करने के 10 दिनों के भीतर जीएसटी विभाग खाते में पैसे भेजे : अरविंद #GSTDepartmentShouldTransferMoneyToTheAccountWithin10DaysOfMakingTheClaim:Arvind #SubahSamachar