Gurugram News: ट्रैक्टर रोककर युवक व मजदूर से मारपीट, हाथ टूटा

- शेखपुर गांव के पास की घटना, चांदहट थाने में दो नामजद पर केससंवाद न्यूज एजेंसीपलवल। चांदहट थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर रोककर अनुसूचित जाति के युवक और उसके साथ मौजूद मजदूर के साथ मारपीट में युवक का हाथ टूट गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शेखपुर गांव निवासी धीरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 दिसंबर को वह अपना ट्रैक्टर-टैंक लेकर बागपुर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में गांव के ही अक्कू और राहुल ने उसका ट्रैक्टर रोक लिया। आरोप है कि दोनों ने पहले धीरज के साथ मारपीट की और बाद में उसके साथ मौजूद मजदूर सुरेश को भी पीटा।घटना में धीरज गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद स्वजन उसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज कराया गया। उपचार के बाद पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 18:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sfgd



Gurugram News: ट्रैक्टर रोककर युवक व मजदूर से मारपीट, हाथ टूटा #Sfgd #SubahSamachar