Noida News: साझेदारों पर 60 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र के गांव हल्दौनी निवासी ने अपने पूर्व व्यापारिक साझेदारों पर लगभग 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़ित अकबर के अनुसार वह बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का व्यवसाय करता है। फरवरी 2025 में आरोपी आशीष चौहान ने उससे साझेदारी करने के लिए एक पार्टनरशिप डीड पंजीकृत कराई। इसके बाद आशीष व्यापार में सक्रिय हो गया और पीड़ित के ग्राहकों से माल भेजकर नकद धनराशि स्वयं लेता रहा या अपने खाते में जमा करवाता रहा। शुरू में उसे इस वित्तीय गड़बड़ी का अंदेशा नहीं हुआ। मगर जब एक ग्राहक को दिए गए 7 लाख रुपये के माल की जीएसटी नोटिस पीड़ित को प्राप्त हुई। तब पीड़ित ने आशीष से हिसाब पूछा तो उसने विभिन्न माल सप्लायरों का नाम लेकर बात को घुमा दिया। आरोप है कि आशीष ने पीड़ित के नाम पर कई व्यापारियों से भारी रकम उधार में माल प्राप्त कर लिया। आशीष के पिता चन्द्रवीर सिंह और भाई रणवीर पर भी आरोप है कि उन्होंने अपने नाम का उपयोग करके इस धोखाधड़ी में सहयोग किया। व्यापारियों की बकाया राशि न चुकाने की वजह से उस पर अब तक बोझ ब्याज भी बढ़ गया है। लाखों का स्टॉक जो व्यापारिक स्थल पर पड़ा है, उस पर भी आशीष और उसके सहयोगियों द्वारा कथित रूप से अवैध कब्जा कर लिया गया है। वहीं कोतवाली प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sfgd



Noida News: साझेदारों पर 60 लाख की धोखाधड़ी का आरोप #Sfgd #SubahSamachar