Noida News: गर्भवती महिला ने दारोगा पर अभद्रता का लगाया आरोप

फोटो---- कार छूने पर हाथ पकड़कर खींचने का आरोप, अस्पताल जा रही थी महिलामाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। एक गर्भवती महिला ने तिलपता पुलिस चौकी पर तैनात एक दारोगा पर हाथ पकड़कर गाड़ी से नीचे खींचने और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला का कहना है कि वह सोमवार को अपने पति और मां के साथ गांव दुरियाई से ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल जा रही थी। रास्ते में तिलपता गोलचक्कर के पास उनकी कार एक दारोगा की कार से हल्की से टकरा गई, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। घटना के दौरान सड़क पर जाम लगा हुआ था आरोप है कि कार छूने से दारोगा अपनी कार से उतरे और गुस्से में महिला का हाथ पकड़कर उसे गाड़ी से नीचे खींचने लगे। उसने दारोगा को अपनी स्थिति और परिवार के बारे में भी बताया था कि उसके पिता गांव के प्रधान हैं और भाई भाजपा में मंडल अध्यक्ष है। बावजूद दारोगा का रवैया नहीं बदला। जानबूझकर परिवार को डराने और अपमानित किया गया। घटना के बाद महिला ने कोतवाली में शिकायत दी है। वहीं एसीपी सेंट्रल नोएडा राजीव गुप्ता का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांच कर कार्रवाई होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 17:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Fdsg



Noida News: गर्भवती महिला ने दारोगा पर अभद्रता का लगाया आरोप #Fdsg #SubahSamachar