Noida News: नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, एक दिन में काटे सात हजार चालान
नोएडा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार नोएडा पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को यातायात पुलिस की ओर से सात हजार से ज्यादा चालान किए गए। साथ ही यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक कर शपथ भी दिलाई। वाहन चालकों की नकेल कसने के लिए ताबड़तोड़ चालान कर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है। नियमों का पालन न कराने के लिए यातायात पुलिस की टीम जगह-जगह तैनात होकर मैनुअल रूप से तो चालान कर रही है, साथ ही आईएसटीएमएस कैमरों की सहायता से भी चालान की कार्रवाई की जा रही है। बताया कि मंगलवार में मैनुअल रूप से 3197 और कैमरों की मदद से 4098 चालान किए गए। कुल 7295 वाहनों का चालान किया गया। इसके अलावा 23 वाहनों को सीज भी किया गया। वहीं पुलिस की ओर से लगातार वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 20:30 IST
Noida News: नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, एक दिन में काटे सात हजार चालान #Fsgd #SubahSamachar
