Noida News: तीन साल का मासूम लापता

नोएडा। छिजारसी कॉलोनी में रहने वाली महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि उसका तीन साल का बेटा लापता हो गया। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। बिहार सीतामढ़ी की रहने वाली नासरीन नोएडा सेक्टर 63 छिजारसी कालोनी में परवेश के मकान में अपने तीन बेटों के साथ रहती है। सबसे छोटा बेटा फरहान तीन साल का है, जबकि उसका पति मुंबई में नौकरी करता है। हर दिन की तरह वह 22 अक्टूबर को अपने तीनों बच्चों को कमरे पर छोड़कर फैक्टरी में ड्यूटी करने गई थी। जब शाम को करीब छह बजे वापस आई तो फरहान दिखाई नहीं दिया। नासरीन ने फरहान को आसपास ढूंढा और लोगों से भी जानकारी की, लेकिन फरहान नहीं मिला। कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह का कहना है कि इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 20:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sfdgfdg



Noida News: तीन साल का मासूम लापता #Sfdgfdg #SubahSamachar