Essence-MediaCom Merger: नवीन को एसेंस-मीडियाकॉम का सीईओ नियुक्त किया गया, सोनाली मालवीय को भी अहम पद

साल कीशुरुआत में GroupM की ओर से एसेंस-मीडियाकॉम बनाने के लिए एसेंस और मीडियाकॉम के वैश्विक विलय की घोषणा के बाद, GroupM India ने आज नवीन खेमका को सीईओ और सोनाली मालवीय को एसेंस-मीडियाकॉम साउथ एशिया के लिए मुख्य रणनीति और टांसफॉर्मेशन ऑफिसर के रूप में पदोन्नति देने की पुष्टि की है। नवीन और सोनाली एसेंस-मीडियाकॉम के मल्टीचैनल, ऑडियंस प्लानिंग और रणनीतिक मीडिया विशेषज्ञता के साथ एसेंस के डिजिटल और डेटा-संचालित डीएनए के एकीकरण को चलाने में एक अहम भूमिका निभाएंगे और इससे वैश्विक स्तर पर कलाइंट ग्रोथ में मदद मिलेगी। नियुक्ति पर ग्रुपएम के सीईओ प्रशांत कुमार बोले- दोनों प्रेरणादायक लीडर ग्रुपएम साउथ एशिया के सीईओ प्रशांत कुमार ने इस घोषणा के बाद कहा, "नवीन और सोनाली दोनों प्रेरणादायक लीडर हैं और मीडियाकॉम और एसेंस के लिए उनके नेतृत्व के दौरानवे एजेंसी के व्यवसायों को नई ऊंचाई देने में निरंतर प्रयासरत रहे हैं। दोनों एजेंसियों के एक साथ आने से हम सभी बहुत उत्साहित हैं। हमें विश्वास है कि हम अपने ग्राहक संबंधों को मजबूत करना और अपने लोगों व क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे। मैं नवीन और सोनाली दोनों को उनकी नई भूमिकाओं के लिए बधाई देता हूं और मुझे विश्वास है कि इससे हमारे ग्राहकों को एक बेहतरीन कार्य अनुभव मिलेगा। एसेंस-मीडियाकॉम एपीएसी के सीईओ ने कहा- इस नियुक्ति से कंपनी को मजबूत नेतृत्व मिलेगा एसेंस-मीडियाकॉम एपीएसी के सीईओ रूपर्ट मैकपेट्री ने कहा, "नवीन को सीईओ और सोनाली को एसेंसमीडियाकॉम साउथ एशिया के लिए मुख्य रणनीति और परिवर्तन अधिकारी के रूप में नियुक्त करना हमें बहुत मजबूत नेतृत्व और दिशा प्रदान करेगा। क्योंकि हम अपने कार्यों में बदलाव करते हुए एजेंसी को ग्राहकों के लिए भविष्य की एजेंसी बनाना चाहते हैं। दोनों का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है, दोनों लोगों को प्राथमिकता देने में दृढ़ विश्वास रखते हैं और वे साथ मिलकर हमारे ग्राहकों के व्यवसायों को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। नवीन खेमकाके पास 25 वर्षों से अधिक का कार्य अनुभव एसेंसमीडियाकॉम साउथ एशिया के सीईओ नवीन खेमका ने कहा, "मैं एसेंस और मीडियाकॉम के विलय के बाद एजेंसी का नेतृत्व करने को लेकर उत्साहित हूं। हमारे सर्वोत्तम-इन-क्लास डेटा और डिजिटल-आधारित समाधानों के साथ, मुझे विश्वास है कि हम प्रतिभाओं को भविष्य के अनुसार ढालने और नई सेवाओं की पेशकश करने में सक्षम होंगे। हमारे सभी ग्राहकों को उनके निरंतर विश्वास और साझेदारी के लिए धन्यवाद। हमारे ग्राहक अब एसेंसमीडियाकॉम से नए बदलावों की उम्मीद कर सकते हैं जो नए युग में सफल होने के लिए आवश्यक हैं।" नवीन के पास नेटवर्क की दुनिया में कार्य करने का 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है, उन्होंने कई अहम ब्रांड्स के साथ काम किया है। ग्रुपएम में अपनी पिछली भूमिका के दौरान नवीन माइंडशेयर टीम का हिस्सा थे और उन्होंने वेवमेकर बनाने के लिए मैक्सस और एमईसी के विलय में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी। उन्होंने संस्कृतियों और ग्राहकों का निर्बाध ट्रांजिशन सुनिश्चित किया था। पिछले चार वर्षों में उनके नेतृत्व में मीडियाकॉम ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। सोनाली मालवीय के पास भी मीडिया और प्रबंधन का 20 वर्षों का अनुभव एसेंसमीडियाकॉम साउथ एशिया के मुख्य रणनीति और परिवर्तन अधिकारी के रूप में नियुक्त सोनाली मालवीय ने कहा ने कहा, "ग्राहक आज उम्मीद करते हैं कि मीडिया बदलाव की अग्रिम पंक्ति में हो साथ ही संभावनाओं के नए दौर में तेजी से, स्केलेबल व्यवसाय परिवर्तन किया जा सके। वर्तमान में हर दिन प्लेटफॉर्म विकसित होते हैं, निर्माता उभरते हैं, और समुदाय बनते हैं। उपभोक्ताओं, कॉन्टेंट और तकनीक के माध्यम से यह सब परिवर्तित और संचालित होता रहता है। मैं अपनी अत्यधिक प्रतिभाशाली टीमों के साथ साझेदारी करने और उन परिवर्तनों को संचालित और विकसित करने के लिए उत्साहू हूं जिससे हमसो उपभोक्ताओं और ग्राहकों की सेवा सुनिश्चित हो। मीडिया में काम करने का यह सबसे अच्छा समय है।" सोनाली के पास उद्योगों व बाजारों में प्रबंधन और मीडिया से जुड़ा 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वे माइंडशेयर, पीएचडी और मीडियाकॉम में कई वरिष्ठ भूमिकाओं में रही हैं। वह वर्ष 2018 में ग्रुपएम परिवार में वापस आईं, जहां वह भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में एजेंसी के गूगल के व्यवसाय का वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ग्राहक सेवा के रूप में नेतृत्व कर रही थीं। 2021 में, सोनाली को एसेंस इंडिया के एमडी के रूप में पदोन्नत किया गया था। नवीन और सोनाली दोनों गुड़गांव स्थित दफ्तर से करेंगे ऑपरेट नवीन और सोनाली दोनों गुड़गांव स्थित दफ्तर से ऑपरेट करेगे। नवीन ग्रुपएम साउथ एशिया के सीईओ प्रशांत कुमार और एसेन्स मीडियाकॉम एपीएसी के सीईओ रूपर्ट मैकपेट्री को रिपोर्ट करेंगे जबकि सोनाली नवीन को रिपोर्ट करेंगी। दोनों ग्रुपएम साउथ एशिया एक्सको का हिस्सा बने रहेंगे। एसेंस और मीडियाकॉम तेजी से विकसित हो रहे मीडिया परिदृश्य में ग्राहकों को बढ़ने में मदद करने के लिए डिज़ाइन की गई एक अभिनव और नई वैश्विक एजेंसी के रूप में खुद को ढाल रही है।वर्ष 2022 में यह घोषणा की गई कि नवगठित एसेंसमीडिया कॉम बनाने के लिए Essence और MediaCom का विलय किया जाएगा। कंपनी के पास करीब 400 कर्मचारी और एक बड़ा ग्राहक बेस भी है। जनवरी 2023 तक इस विलय को अंतिम रूप दिया जाना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 14:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Essence-MediaCom Merger: नवीन को एसेंस-मीडियाकॉम का सीईओ नियुक्त किया गया, सोनाली मालवीय को भी अहम पद #BusinessDiary #National #Essence-mediacomMerger: #Groupm #GroupmGurgaon #SubahSamachar