ग्राउंड रिपोर्ट: भरयाल में एक महीने से कचरे के पहाड़ में सुलग रही आग, जहरीले धुएं से लोग परेशान, देखें वीडियो

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के भरयाल में कचरे के पहाड़ में भड़की आग को लेकर शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह के दिए आदेशों को नगर निगम ने ठेंगा दिखा दिया है। मंत्री ने सख्त लहजे में निगम अधिकारियों को मौके पर जाकर आग बुझाने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए थे लेकिन धरातल पर इसका असर नहीं दिखा। आग बुझाने के कार्यों की निगरानी के लिए सोमवार को कोई भी अधिकारी मौके पर नजर नहीं आया। दोपहर 3:00 बजे तक निगम के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को भी जब अधिकारी यहां पर नहीं मिले तो वे मायूस लौट गए। शहर से आठ किलोमीटर की दूरी पर भरयाल कूड़ा संयंत्र है। शहर से रोजाना निकलने वाला 80 से 90 टन कचरा यहां ठिकाने लगाया जाता है। इससे यहां बिजली बनती है। हालांकि, इससे पहले यहां कचरे को इकट्ठा किया जाता है। मौके पर कचरे के बड़े पहाड़ लग गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 12:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ग्राउंड रिपोर्ट: भरयाल में एक महीने से कचरे के पहाड़ में सुलग रही आग, जहरीले धुएं से लोग परेशान, देखें वीडियो #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #BharyalGarbagePlant #SubahSamachar