RBI FSR Report: सकल एनपीए अनुपात साल के निचले स्तर 5% पर पहुंचा, आरबीआई की रिपोर्ट में दावा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा कि बैंकों का सकल एनपीए अनुपात घटकर साल के निचले स्तर पांच प्रतिशत पर आ गया है। केंद्रीय बैंक के अनुसार इससे बैंकिंग प्रणाली मजबूत तथा अच्छी तरह से पूंजीकृत बनी हुई है। वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (एफएसआर) के 26वें अंक में रिजर्व बैंक ने यह भी कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था चुनौतियों का सामना कर रही है और मंदी का खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक के बाद एक आई कई चुनौतियों के कारण आर्थिक महौल बिगड़ा है और वित्तीय बाजारों में उतार-चढ़ाव बढ़ गया है। रिपोर्ट के अनुसार, "भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत वैश्विक चुनौतियों का सामना कर रही है। फिर भी, मजबूत मैक्रोइकॉनॉमिक फंडामेंटल्स और स्वस्थ वित्तीय और गैर-वित्तीय क्षेत्र के बैलेंस शीट अर्थव्यवस्था को ताकत और लचीलापन प्रदान कर रहे हैं।" रिपोर्ट के अनुसार इससे वित्तीय प्रणाली की स्थिरता बढ़ रही है। रिपोर्ट की प्रस्तावना में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत मैक्रोइकोनॉमिक फंडामेंटल के बावजूद वैश्विक जोखिमों की क्षमता को समझता है।उन्होंने कहा, 'रिजर्व बैंक और अन्य वित्तीय नियामक भारतीय अर्थव्यवस्था के सर्वोत्तम हित में उचित हस्तक्षेप के माध्यम से हमारी वित्तीय प्रणाली की स्थिरता और सुदृढ़ता सुनिश्चित करने के लिए सतर्क और तैयार हैं। मुद्रास्फीति के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि कीमतें ऊंची हैं, लेकिन मौद्रिक नीति की कार्रवाई और आपूर्ति पक्ष के हस्तक्षेप से दबाव कम हो रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 18:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




RBI FSR Report: सकल एनपीए अनुपात साल के निचले स्तर 5% पर पहुंचा, आरबीआई की रिपोर्ट में दावा #BusinessDiary #National #RbiFsrReport #RbiReport #Rbi #ReserveBankOfIndia #ShaktikantaDas #SubahSamachar