UP: 'बरात लेकर आए तो जान से मार दूंगा', दूल्हे की मां को मिली ऐसी धमकी, दहशत में परिवार

आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के दहतोरा में एक युवक की शादी तय होने के बाद उसकी मां को एक व्यक्ति ने फोन कर धमकाया है। बरात लेकर आने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दहतोरा निवासी नरेश ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे विशाल की शादी फिरोजाबाद के पहाड़पुर की युवती से तय हुआ है। शादी अगले साल 10 फरवरी को होनी है। उनके मोबाइल पर 30 अक्टूबर को दो बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। उनकी पत्नी ने काॅल उठाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा और कहा कि अगर पहाड़पुर बरात लेकर आए तो गोली मार दूंगा। इसके बाद आरोपी युवती का नाम लेकर कहने लगा कि वह मेरी है। इसे कोई नहीं ले जा सकता। बेटे से कह देना इसके बारे में गलती से सोचे भी नहीं। इस धमकी के बाद पीड़ित परिवार डरा हुआ है। हरीपर्वत एसीपी अक्षय संजय महाडिक ने बताया कि आरोपी के नंबर को साइबर सेल पर लगा दिया है। पता चलने पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 07:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'बरात लेकर आए तो जान से मार दूंगा', दूल्हे की मां को मिली ऐसी धमकी, दहशत में परिवार #CityStates #Agra #UttarPradesh #ThreateningCall #WeddingThreat #BaraatViolenceThreat #DahatoraAgra #CaseFiled #FamilyIntimidated #CyberCellInvestigation #धमकीकॉल #बरातपरहत्याकीबात #शादीतय #SubahSamachar