Barabanki News: विदाई के बाद दुल्हन पर टूटा दुखों का पहाड़, एक हादसा... और 10 घंटे में उजड़ गया सुहाग

यूपी के बाराबंकी में सात फेरे लेने के कुछ घंटों के बाद ही दूल्हे की मौत हो गई। अभी तो बरात लौटने के बाद की सारी रस्में पूरी भी नहीं हुई थीं, इससे पहले ही दुल्हन विधवा हो गई। घर की खुशियां मातम में बदल गईं। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। घटना फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के बंजरिया गांव की है। गांव निवासी राजीतराम के इकलौते पुत्र अंकित यादव (28) का विवाह हसनापुर के मजरे गिद्राही गांव के रामनरेश की बेटी सुधा के साथ 30 अप्रैल को हुआ था। एक मई को बरात लौटकर घर आई थी। घर में खुशियों का माहौल था। यह भी पढ़ेंः-UP Weather News:तराई बुंदेलखंड व पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश, वज्रपात और ओले गिरने का भी पूर्वानुमान इसी बीच बृहस्पतिवार की शामकरीब 7 बजे अंकित घर में कहीं दिखाई नहीं दे रहा था। घरवालों ने उसे ढूंढना शुरू किया। काफी देर बाद वह घर से 500 मीटर दूर हाइटेंशन लाइन के तार से चिपका उसका शव मिला। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। खबर फैली तो लोगों की भीड़ लग गई। उधर, दुल्हन रोते हुए पछाड़ खाकर गिरी। घरवाले रोते बिलखते रहे। गांव के लोग घरवालों को ढांढस बंधाते रहे। खबर मिलने पर दूल्हन के घर के लोग भी पहुंच गए। अंकित बिजली लाइन के पास कैसे पहुंचा, इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 13:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Barabanki News: विदाई के बाद दुल्हन पर टूटा दुखों का पहाड़, एक हादसा... और 10 घंटे में उजड़ गया सुहाग #CityStates #Barabanki #Lucknow #UttarPradesh #BarabankiPolice #SubahSamachar