निक्की मर्डर केस: पुलिस एनकाउंटर में आरोपी पति के पैर में लगी गोली, भागने की कोशिश कर रहा था विपिन
गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में हुए निक्की हत्याकांड के आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। भागने के दौरान आरोपी पति पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है।ग्रेटर नोएडा की कासना कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा में पत्नी की जलाकर हत्या के आरोपी पति विपिन भाटी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। यह है पूरा मामला उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दादरी थाना इलाके के सिरसा गांव में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की क्रूरता से हत्या कर दी गई। ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को बर्बरता से पीटा और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसने पर महिला की बहन उसे पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले गई, दो अस्पताल बदले, लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। दिल दहलाने वाली घटना के बाद मृतका महिला की बहन और परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रूपबास गांव के रहने वाले भिकारी सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री कंचन (29) और निक्की (27) की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव के रहने वाले रोहित और उसके भाई विपिन से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी और सभी सामान दिया था लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल के लोग 35 लाख रुपये की मांग करने लगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 13:31 IST
निक्की मर्डर केस: पुलिस एनकाउंटर में आरोपी पति के पैर में लगी गोली, भागने की कोशिश कर रहा था विपिन #CityStates #Noida #UttarPradesh #NikkiMurderCaseGreaterNoida #SubahSamachar