Noida News: देश का सबसे प्रदूषित शहर बना ग्रेटर नोएडा
लगातार तीसरे दिन ग्रेनो का एक्यूआई खराब श्रेणी में किया गया दर्ज मंगलवार को ग्रेनो का 212 और नोएडा का एक्यूआई 148 दर्ज किया गया माई सिटी रिपोर्टरनोएडा। दो दिन से ग्रेटर नोएडा देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर दर्ज हो रहा था लेकिन मंगलवार को ग्रेटर नोएडा देश का सबसे अधिक प्रदूषित शहर बन गया। ग्रेनो की हवा खराब श्रेणी में दर्ज हुई। इस दौरान ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 212 और नोएडा का 148 रहा। पिछले तीन से ग्रेटर नोएडा की खराब हवा में शहर वासियों को सांस लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। मंगलवार शाम चार बजे जारी हुई केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेनोे के अलावा देश के अन्य सभी शहरों का एक्यूआई ग्रीन जोन से येलो जोन में दर्ज किया गया। ऐसे में हवा की गुणवत्ता मध्यम और संतोषजनक स्थिति में रही। देश में एकमात्र ग्रेटर नोएडा ऐसा शहर था जहां का एक्यूआई ऑरेंज जोन में दर्ज हुआ। पिछले तीन दिन से ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई ऑरेंज जोन में बना हुआ है और वहीं नोएडा का एक्यूआई येलो जोन में दर्ज किया जा रहा है। एक ओर प्रदूषण में इजाफा होने लगा है और वहीं दूसरी ओर गर्मी में भी बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को सुबह से ही उमस भरा दिन रहा। दिन की शुरुआत तेज धूप से हुई और शाम तक धूप का प्रकोप जारी रहा। ऐसी स्थिति में धूप की तेजी लोगों को परेशान कर रही थी और गर्मी में पसीने से लथपथ होना पड़ रहा था। ---------आद्रता 95 प्रतिशत रही मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही आद्रता 95 प्रतिशत रही। पूर्वानुमान के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक बारिश का नो वॉर्निंग जोन है। ऐसे में तेज बारिश की संभावना नहीं बन रही है। उमस बढ़ने पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 16, 2025, 19:40 IST
Noida News: देश का सबसे प्रदूषित शहर बना ग्रेटर नोएडा #GreaterNoidaBecomesTheMostPollutedCityInTheCountry #SubahSamachar