UP: हैबिटेक इन्फ्रास्ट्रक्चर को कारण बताओ नोटिस जारी, ग्रेनो प्राधिकरण ने संशोधित नक्शा रद्द करने का दिया आदेश
ग्रेनो प्राधिकरण ने हैबिटेक इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस सेक्टर टेकजोन चार, स्थित प्रोजेक्ट को लेकर जारी किया गया है। हैबिटेक पंचतत्व अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कई आरोप लगाए थे कि फेज दो के नक्शे में अवैध संशोधन किया गया। आम क्षेत्रों का अनाधिकृत उपयोग हुआ और बिना अधिभोग प्रमाण पत्र के फ्लैट्स पर कब्जा दिया गया। प्राधिकरण ने आदेश दिया है कि फेज दो का संशोधित नक्शा रद्द किया जाए। फेज एक के निवासियों के अधिकारों की रक्षा की जाए और बिल्डिंग रेगुलेशन एक्ट 2010 की धारा 9 के तहत बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही, फेज एक की 28,306 वर्ग मीटर भूमि पर अतिरिक्त एफएआर की खरीद को भी रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। समय पर जवाब न देने पर निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जा सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2025, 07:26 IST
UP: हैबिटेक इन्फ्रास्ट्रक्चर को कारण बताओ नोटिस जारी, ग्रेनो प्राधिकरण ने संशोधित नक्शा रद्द करने का दिया आदेश #CityStates #Noida #HabitechInfrastructure #GreaterNoidaAuthority #UpGreaterNoida #SubahSamachar