Noida News: ग्रेट वॉरियर्स ने अवारा-11 को 92 रन से हराया

ग्रेटर नोएडा (संवाद)। ग्रेनो वेस्ट स्थित लीजेंड क्रिकेट मैदान पर चल रहे मानसून कप सीजन एक के लीग मैच में ग्रेट वॉरियर्स ने अवारा-11 को 92 रन से पराजित किया। एंडी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ग्रेट वॉरियर्स ने एंडी के 81 रन की मदद से टी-20 मुकाबले में 205 रन बनाए। विपक्षी टीम के मुकेश एम श्रीवास्तव ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अवारा-11 की टीम 113 रन ही बना सकी। ग्रेट वॉरियर्स के कुलदीप सिंह ने चार विकेट लिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 20:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: ग्रेट वॉरियर्स ने अवारा-11 को 92 रन से हराया #GreatWarriorsBeatAvara-11By92Runs #SubahSamachar