Kaithal News: स्टेडियम के मैदान में उगी है घास, अभ्यास नहीं कर पा रहे खिलाड़ी

कसान। कलायत उपमंडल के गांव बात्ता में मौजूद राजीव गांधी खंड स्तरीय खेल स्टेडियम में रखरखाव न होने घास उग आई है जिससे खिलाड़ी अभ्यास नहीं पा रहे हैं। इस स्टेडियम में गांव बात्ता से ही नहीं, बल्कि आस पास लगते गांव से भी युवा खेलने के लिए आते हैं। स्टेडियम में गंदगी और रखरखाव की कमी की वजह से अब युवाओं ने यहां आना बंद कर दिया है। खिलाड़ियों ने प्रशासन से समस्याओं के समाधान की मांग की है।गांव के युवा सुनील, विकास, योगेश व आशीष ने बताया कि बात्ता गांव की 6 एकड़ जमीन पर मौजूद खंड स्तरीय खेल स्टेडियम काफी समय से बदहाली का शिकार है। हां इनडोर स्टेडियम में शौचालयों से लेकर पीने के पानी जैसी हर चीज खराब पड़ी है। व्यायामशाला के नाम पर सिर्फ एक मशीन रखी है, जो कई सालों से धूल फांक रही है। बिजली और पानी की सुविधाओं से महरूम यह स्टेडियम इनडोर ही नहीं, बल्कि बाहर से भी अनदेखी का शिकार है। आउटडोर स्टेडियम में जगह - जगह गंदगी और घास उगा हुआ है। जब गांव के युवाओं ने आरटी आई के माध्यम से जानकारी निकाली तो पता चला कि इस स्टेडियम में साफ सफाई के नाम पर लगभग डेढ़ रुपये खर्च हो चुके हैं, जोकि धरातल पर कहीं दिखाई नहीं देते।युवाओं ने बताया कि स्टेडियम में डेढ़ लाख तो दूर की बात है, यहां 10 हजार रुपए भी खर्च नहीं हुए। युवाओं ने अपने दम पर ही पैसे एकत्रित कर करके स्टेडियम की साफ सफाई करवाई है। गांव के युवाओं ने प्रशासन और विभाग के अधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग की हैवहीं पूरे मामले को लेकर गांव के सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह कई बार मनरेगा मजदूरों और ट्रैक्टरों से इस स्टेडियम की साफ सफाई करवा चुके हैं, मगर हर 6 महीने बाद घास उग जाता है। इसके अलावा उसने स्टेडियम की मरम्मत और संसाधनों की कमी के बारे में खेल विभाग, मौजूदा सांसद नवीन जिंदल और हरियाणा सरकार को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है, इसका समाधान जल्द होने की उम्मीद है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: स्टेडियम के मैदान में उगी है घास, अभ्यास नहीं कर पा रहे खिलाड़ी #GrassHasGrownOnTheStadiumGrounds #PreventingPlayersFromPracticing. #SubahSamachar