Mohali: पोते के सिर पर खून सवार...85 साल की दादी के गले में घोंपा चाकू, मां से बोला- मैंने बुढ़िया को मार डाला
मोहाली के डेराबस्सी में पोते ने दादी की हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात डेराबस्सी के गुलाबगढ़ रोड स्थित गुप्ता कॉलोनी में हुई है, जहां एक पोते ने अपनी दादी की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान गुरबचन कौर (85) के तौर पर हुई है। आरोपी 22 वर्षीय आशीष सैनी है। वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुमीत मोर ने बताया कि आरोपी युवक की मां वीना सैनी ने बताया कि उसका पति और बड़ा बेटा घर से बाहर थे। घर पर उसकी सास गुरबचन कौर और बेटा आशीष ही मौजूद थे। आशीष शराब पीने का आदी है, जिसे परिवार के लोग शराब से रोकते रहते थे। बुधवार शाम को जब वीना घर लौटी तो कमरे का दरवाजा बंद था। जब उसने दरवाजा खटखटाया तो आशीष ने दरवाजा खोला और बताया कि उसकी दादी उसे शराब पीने से रोक रही थी। इसी बात पर गुस्से में आकर उसने बुढ़िया को चाकू से मार दिया। वीना जब अंदर गई तो उसने देखा कि उसकी सास की गर्दन में चाकू धंसा हुआ था और कमरे में खून बिखरा पड़ा था। इसी दौरान आशीष मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही डीएसपी डेराबस्सी बिक्रमजीत सिंह ब्रार और थाना प्रभारी सुमीत मोर मौके पर पहुंचे। गुरबचन कौर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया चाकू घरेलू किस्म का है, जो गर्दन में ही फंसा मिला। गर्दन पर कितने वार किए गए हैं, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 19:56 IST
Mohali: पोते के सिर पर खून सवार...85 साल की दादी के गले में घोंपा चाकू, मां से बोला- मैंने बुढ़िया को मार डाला #Crime #Mohali #Chandigarh-punjab #OldWomen #Murder #SubahSamachar