Damoh News: सौ रुपये नहीं देने पर नाती ने कुल्हाड़ी मारकर की दादी की हत्या, फैली सनसनी; आरोपी गिरफ्तार

दमोह जिले के जबेरा थाना अंतर्गत सिंग्रामपुर चौकी के ग्राम धनेटा में शनिवार दोपहर नाती ने अपनी 60 वर्षीय वृद्ध दादी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने जैसे ही घटना देखी तत्काल पुलिस को सूचित किया। महज 100 रुपये न देने पर नाती ने इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार रातरानी पति रघुवर गोंड 60 अपने पति के साथ खेत में मकान बनाकर निवास करती है। शनिवार की दोपहर महिला घर के आंगन में झाड़ू लगा रही थी। तभी मृतिका का नाती हरप्रसाद पिता विनोद गोंड 23 ने दादी से खर्च के लिए 100 रुपये मांगे जिसे दादी ने देने से मना कर दिया। तभी झाड़ू लगाते समय गुस्साए नाती हर प्रसाद ने कुल्हाड़ी से दादी की गर्दन पर हमला कर दिया। जिससे रातरानी की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही मृतिका के पति और बेटे ने घटना देखी तत्काल महिला के पास पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। मृतिका के बड़े पुत्र द्वारा सिंग्रामपुर चोकी पुहंच कर घटना की जानकारी दी गई। पुलिस घटनास्थल पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। ये भी पढ़ें-दर्दनाक सड़क हादसा: गुना बायपास पर कार को ट्रक ने मारी टक्कर, UP के एक परिवार के दो सदस्यों की मौत, चार घायल जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया बलवंत सिंह गोंड ने पुलिस चौकी में आकर सूचना दी उनके भतीजे ने दादी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। तुरंत टीम मौके पर पहुंची जहां आरोपी को हिरासत में लिया गया है। खर्च के लिए 100 न देने पर नाती ने दादी की हत्या की है। एफएलस टीम भी मौके पर पहुंच गई है शव को पीएम के लिए जबेरा अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घटना के बाद मजरूर फ़ैल गई है महज 100 रुपये के लिए नाती ने दिन दहाड़े अपनी ही दादी की हत्या कर दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 15:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Damoh News: सौ रुपये नहीं देने पर नाती ने कुल्हाड़ी मारकर की दादी की हत्या, फैली सनसनी; आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohNews #Crime #Police #SubahSamachar