Deoria News: दादी महिला परिवार ने मनाया रंगीला फागुन महोत्सव
देवरिया। दादी महिला परिवार की सदस्यों ने शुक्रवार को मोहन रोड स्थित दादी मंदिर पर धूमधाम से रंग रंगीला फागुन महोत्सव मनाया। मौके पर दादी का रंग बिरंगे फूलों से श्रृंगार किया गया। कई रंगों के अबीर गुलाल से मां को उन्होंने खूब सजाया। इसके बाद एक दूसरे संग सभी सदस्यों के होली खेली। होली पर आधारित भक्ति गीतों पर झूम-झूमकर उन्होंने नृत्य करते हुए एक दूसरे को पर्व की बधाई दी। इस दौरान रेनू झुनझूनवाल, सोनू झुनझूनवाल, ममता जाखोदिया, मोना, प्रीती, अंजू, सविता, रंजनी, अल्पना, सारिका, शीश, रेखा, ललिता, रीता, ज्योति, मोना, मंजू, मधु, निशा आदि मौजूद रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2025, 02:09 IST
Deoria News: दादी महिला परिवार ने मनाया रंगीला फागुन महोत्सव #DeoriaNews #SubahSamachar