Shamli News: ग्राम पंचायत ने सड़क कराई चौड़ी

शामली, जलालाबाद। लोक निर्माण विभाग से निराशा मिलने के बाद ग्राम पंचायत गोसगढ़ ने एक और सड़क का चौड़ीकरण कराया है। ग्राम प्रधान का कहना है कि शायद अब जाकर लोक निर्माण विभाग लोगों की सुध लें और इन चौड़ी की गई सड़क का निर्माण करे। जिससे कि ग्रामीणों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े।क्षेत्र के गांव गोसगढ़ से चरथावल, थाना भवन मार्ग को जोड़ने के लिए डेढ़ किलोमीटर का रास्ता है। कागजों में तो यह सड़क 45 फुट की थी। लेकिन कुछ लोगों के अतिक्रमण के कारण अब यह रास्ता मात्र आठ फुट का बचा था। कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत ने अपने खर्च पर इस रास्ते का चौड़ीकरण किया था। इसमें किसानों से भूमि को कब्जामुक्त कर सड़क को 45 फुट चौड़ा किया गया था। अब ग्राम पंचायत ने गांव को लुहारी-जलालाबाद मार्ग से जोड़ने वाली सड़क का भी चौड़ीकरण अपने स्तर से ही कराया है। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने बताया कि यह करीब डेढ़ किलोमीटर का रास्ता 40 फुट चौड़ा था। जो कब्जों के चलते मात्र 10 फुट रह गया था। ऐसे में यहां ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत ने इसका बीड़ा उठाया। कुछ ने तो अपनी फसल काट ली, लेकिन कई किसानों ने तो सड़क चौड़ीकरण के लिए अपनी फसल छोड़ दी। अब गांव के दोनों रास्ते पर्याप्त चौड़ाई के हो चुके हैं। जिसके बाद ग्रामीणों ने अब लोक निर्माण विभाग से इन रास्तों को पक्की सड़क में तब्दील करने की उम्मीद जताई है।-ग्राम पंचायत ने बिना किसी पुलिस मदद के सड़क का रास्ता अतिक्रमण मुक्त करा दिया है। अब हम लोनिवि से मांग करेंगे कि इस सड़क को पक्का कर दिया जाए। -चौधरी संगीता रोड, ग्राम प्रधान।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: ग्राम पंचायत ने सड़क कराई चौड़ी #GramPanchayatWidenedTheRoad #SubahSamachar