जीपी जोशी ने पुन: संभाला दुगड्डा नगर पालिका में ईओ का कार्यभार
दुगड्डा/कोटद्वार। नगर पालिका परिषद दुगड्डा की ईओ शिवानी सालार का नगर पालिका रुड़की में सहायक नगर आयुक्त के पद पर स्थानांतरण हो गया है। नगर निगम कोटद्वार से जीपी जोशी ने पुन: नगर पालिका दुगड्डा में ईओ के पद पर भेजा गया है। सोमवार को उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर काम काज शुरू कर दिया है। नगर पालिका परिषद दुगड्डा की ईओ शिवानी सालार का नगर निगम रुड़की में सहायक नगर आयुक्त के पद स्थानांतरण होने के बाद सोमवार को उन्हें पालिका की ओर से विदाई दी गई। ईओ शिवानी सालार ने 28 जनवरी को नगर पालिका परिषद दुगड्डा के ईओ का पदभार ग्रहण किया था। नवनियुक्त ईओ जीपी जोशी का कार्यभार ग्रहण पर स्वागत किया गया। ईओ जोशी ने कहा कि उनका गत वर्ष 8 अक्तूबर को दुगड्डा नगर पालिका से कोटद्वार नगर निगम में स्थानांतरण हो गया था। उन्होंने विगत 9 अक्तूबर को पुनः नगर पालिका परिषद दुगड्डा का पदभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर पालिका के अवर अभियंता संजीव कुमार वर्मा समेत सभी पालिका कर्मी व पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 16:52 IST
जीपी जोशी ने पुन: संभाला दुगड्डा नगर पालिका में ईओ का कार्यभार #GPJoshiAgainTookOverTheChargeOfEOInDugaddaMunicipality #SubahSamachar