Kisan Credit Card: किसानों को बहुत ही कम ब्याज दर पर सरकार दे रही है लोन, जानिए क्या है स्कीम

Kisan Credit Card: देश में आज भी करोड़ों किसान ऐसे हैं, जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं। इन किसानों को खेती किसानी करते समय कई तरह की आर्थिक दिक्कतें परेशान करती हैं। ऐसे में इनको मजबूरन खेती करने के लिए कर्ज का सहारा लेना पड़ता है। इन कर्ज पर किसानों कोकाफी ज्यादा ब्याज दरों का भुगतान करना पड़ता है। वहीं अगर उपज ठीक ढंग से तैयार नहीं होती है। इस स्थिति में उनके ऊपर आफतों का पहाड़ टूट पड़ता है। इसी कड़ी में आज हम आपकोकिसान क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। इस कार्ड पर किसानों को बेहद ही सस्ती ब्याज दरों पर कर्ज मिल रहा है। किसान क्रेडिट के लिए अप्लाई करके किसान बिना किसी कोलेटरल पर 3 लाख रुपये तक का लोन पा सकते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 28, 2023, 15:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kisan Credit Card: किसानों को बहुत ही कम ब्याज दर पर सरकार दे रही है लोन, जानिए क्या है स्कीम #Utility #National #KisanCreditCardScheme #KisanCreditCard #KisanCreditCardYojana #KisanCreditCardInterestRate #UtilityNews #UtilityNewsInHindi #SubahSamachar