Haryana: सीएम सैनी की बड़ी घोषणा, 1984 के सिख विरोधी दंगों में जान गंवाने वालों के परिजनों को सरकारी नौकरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सदन में एलान किया कि 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में हरियाणा के जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है उनके परिजनों को सरकार नौकरी देगी। ऐसे में प्रदेश के 121 परिवार को सदस्यों को सरकारी नौकरी मिलेगी। मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 1984 के दंगों में मारे गए राज्य के सभी 121 परिवारों के एक सदस्य को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी देने का एलान किया। उन्होंने सदन में जानकारी देते हुए कहा- पीड़ित परिवारों की आपसी सहमति से परिवार के एक सदस्य का नाम अपने जिले के उपायुक्त के माध्यम से राज्य के मुख्य सचिव को भिजवाने का अनुरोध किया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। सीएम नायब सिंह सैनी ने सदन को बताया, 1984 में हुए दंगों में राज्य के 20 गुरुद्वारो, 221 मकान, 154 दुकान, 57 फैक्टरियां, 3 रेल डिब्बे और 85 वाहनों को जला दिया गया था। इन दंगों में 58 व्यक्ति घायल हुए और 121 लोगों की मृत्यु हुई थी। उन्होंने कहा- अब राज्य सरकार ने इन पीड़ितों का ख्याल रखेगी और उनके एक सदस्य को नौकरी देगी। सरकार मनाएगी गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस, प्रस्ताव पास सत्र के दौरान गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया। सीएम ने गुरु तेग बहादुर साहिब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा- इस साल नौवें सिख गुरू और हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहीदी जयंती है। सदन ने इस एतिहासिक अवसर को भावपूर्ण तरीके से मनाने का संकल्प भी लिया। उन्होंने कहा- गुरु तेग बहादुर साहिब ने आस्था और स्वतंत्रता के अधिकार की रक्षा के लिए शहादत को गले लगाया। यह बलिदान उनके साहस और धर्म के प्रति दृढ़ निष्ठा का प्रतीक है। सौभाग्य से गुरु तेग बहादुर साहिब का हरियाणा की भूमि से गहरा जुड़ाव रहा। अपनी यात्राओं के दौरान गुरु साहिब ने कुरुक्षेत्र, पिहोवा, कैथल, जींद, अंबाला, चीका और रोहतक में आकर इस भूमि को पवित्र किया और सत्य, सहनशीलता और निर्भयता का शाश्वत संदेश दिया। जींद में गुरुद्वारा श्री धमतान साहिब और गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब और अंबाला में गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब उनके आशीर्वाद और शिक्षाओं की हमें याद दिलाते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 18:56 IST
Haryana: सीएम सैनी की बड़ी घोषणा, 1984 के सिख विरोधी दंगों में जान गंवाने वालों के परिजनों को सरकारी नौकरी #CityStates #Chandigarh-haryana #Haryana #1984AntiSikhRiots #CmNayabSaini #SubahSamachar