Govt Jobs: मुंबई पोर्ट अथॉरिटी में निकली इंजीनियरिंग विभाग में भर्ती, 10वीं पास-ITI धारक कर सकते हैं आवेदन

Mumbai Port Authority Recruitment: मुंबई पोर्ट अथॉरिटी ने मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के लिए नए अप्रेंटिसशिप अभियान की आधिकारिक घोषणा की है। इस भर्ती अभियान में स्नातक और COPA ट्रेड अप्रेंटिस श्रेणियां शामिल हैं, जिनमें बंदरगाह से संबंधित तकनीकी कार्यों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत 116 पदों को भरा जाएगा, जिनमें स्नातक प्रशिक्षु के लिए 11 पद और COPA ट्रेड अपरेंटिस के लिए 105 पद निर्धारित है। आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है (केवल NEFT; दिव्यांग उम्मीदवारों को छूट) और भुगतान का तरीका NEFT है, साथ ही फॉर्म के साथ रसीद संलग्न करना अनिवार्य है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 10, 2025, 13:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Govt Jobs: मुंबई पोर्ट अथॉरिटी में निकली इंजीनियरिंग विभाग में भर्ती, 10वीं पास-ITI धारक कर सकते हैं आवेदन #GovernmentJobs #National #SubahSamachar