तुम्हारी उमर नहीं… क्या पत्नी सुनीता ने फिर गोविंदा पर लगाया धोखा देने का आरोप? बेफिक्र नाचते नजर आए एक्टर
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। पिछले साल दोनों के तलाक से जुड़ी अफवाहें भी उड़ी थीं। लेकिन सुनीता ने इन बातों से इंकार किया। लेकिन हाल ही में सुनीता ने एक पाॅडकास्ट में अपने और गोविंदा के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। इस बातचीत में कहीं ना कहीं वह गोविंदा पर धोखा देने का आरोप लगा रही हैं। क्या गोविंदा ने सुनीता को धोखा दिया गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच का परिवारिक विवाद जगजाहिर है। गोविंदा से सुनीता को जो शिकायतें हैं, उन पर वह मीडिया के सामने खुलकर बात कर चुकी हैं। हाल ही में मिस मालिनी को दिए गए इंटरव्यू में सुनीता ने हिंट दिया कि गोविंदा ने उन्हें धोखा दिया है। वह कहती हैं, हमारे बच्चे बड़े हो गए हैं। वो ये बातें सुनकर डिस्टर्ब हो जाते हैं। मैं गोविंदा को हमेशा कहती हूं कि यह तुम्हारी उमर नहीं है। लेकिन इसमें लड़कियों का भी दोष है। आज के दौर में जो भी लड़कियां एक्ट्रेस बनने के लिए आती हैं, उन्हें शुगर डैडी चाहिए होता है। कोई ऐसा आदमी जो सपोर्ट करे, उनका खर्चे उठाए। शक्ल अच्छी न होने के बावजूद उनको एक्ट्रेस बनना होता है। रिलेशनशिप होने के बाद वो ब्लैकमेल करती हैं।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 15:01 IST
तुम्हारी उमर नहीं… क्या पत्नी सुनीता ने फिर गोविंदा पर लगाया धोखा देने का आरोप? बेफिक्र नाचते नजर आए एक्टर #Bollywood #National #Govinda #ActorGovinda #GovindaWife #SunitaAhuja #GovindaAffair #ActorGovindaAffair #SunitaOnGovindaAffair #SubahSamachar
