JD Vance: जेडी वेंस के दौरे पर कैलिफोर्निया हाईवे पर फायरिंग से गवर्नर नाराज, बताया-जनता की सुरक्षा से खिलवाड़
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की उपस्थिति में शनिवार (18 अक्तूबर) को दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक प्रमुख हाईवे पर सैन्य प्रदर्शन के दौरान तोपें दागने पर गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा चिंताओं के कारण उन्हें इस इंटरस्टेट हाईवे का 27 किलोमीटर का हिस्सा बंद करना पड़ा। डेमोक्रेटिक गवर्नर ने एक बयान में कहा, "राष्ट्रपति जन सुरक्षा की इस अनदेखी में जिम्मेदारी से ज्यादा अपने अहंकार को तरजीह दे रहे हैं। एक व्यस्त हाईवे पर तोपें दागना न सिर्फ गलत है, बल्कि खतरनाक भी है।" इस दौरानवेंस और कैंप पेंडलटन के अमेरिकी मरीन अधिकारियों ने कहा है कि तोपखाने के अभ्यास में कुछ भी असुरक्षित नहीं था और इंटरस्टेट-5 पर यातायात को बाधित करने की कोई जरूरत नहीं थी, जो सैन डिएगो और लॉस एंजिल्स के बीच प्रशांत तट पर मुख्य राजमार्ग है। मरीन कॉर्प्स की 250वीं वर्षगांठ दरअसल,रिपब्लिकन उपराष्ट्रपति और रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने मरीन कॉर्प्स की 250वीं वर्षगांठ मनाने के लिए उत्तरी सैन डिएगो काउंटी के कैंप पेंडलटन का दौरा किया और सैनिकों को समुद्र तट पर हमले का प्रदर्शन करते हुए उभयचर वाहनों और विमानों का प्रदर्शन करते देखा। जनता की सुरक्षा के लिए हाईवे बंद किया राज्य परिवहन विभाग के प्रवक्ता मैट रोक्को ने बताया, “व्हाइट हाउस द्वारा निर्देशित इस सैन्य आयोजन के चलते हमें जनता की सुरक्षा के लिए हाईवे बंद करना पड़ा, क्योंकि गोले हाईवे के ऊपर से दागे जा रहे थे।” साथ ही उन्होंने कहा कि शुक्रवार को फायरिंग के पूर्वाभ्यास के बाद आयोजकों ने अनुरोध किया कि हाईवे पर "ऊपर से फायरिंग जारी है" की चेतावनी वाले संकेत लगाए जाएं। वेंस के कार्यालय का बयान आया सामने इस बीच कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल ने शनिवार को हाईवे के एक हिस्से को बंद कर दिया। शनिवार सुबह और दोपहर के समय बेस के आसपास के इलाके में यातायात में भारी जाम की सूचना मिली। वहीं वेंस कार्यालय की ओर से न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए गए बयान में प्रवक्ता विलियम मार्टिन ने कहा कि गवर्नर न्यूसम जानबूझकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 04:06 IST
JD Vance: जेडी वेंस के दौरे पर कैलिफोर्निया हाईवे पर फायरिंग से गवर्नर नाराज, बताया-जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ #World #America #SubahSamachar