विपक्ष के समर्थन से मजबूत हुआ सरकार का रुख : पटियाल
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोशहजारों पूर्व सैनिक फिर से हथियार उठाने को तैयारसंवाद न्यूज एजेंसीथानाकलां (ऊना)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। जनता के साथ-साथ देश के सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी भी अब खुलकर सामने आ रहे हैं और निर्णायक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस संदर्भ में सेना के कर्नल धर्मेंद्र सिंह पटियाल (रिटायर्ड) ने भारत सरकार के फैसलों का समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भारतीय सेना को फ्री हैंड देना एक ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय है। भारतीय सेना पाकिस्तान को हर बार करारा जवाब देती आई है और अब वक्त आ गया है कि उसे ऐसा सबक सिखाया जाए कि भविष्य में दोबारा आतंक फैलाने की हिम्मत न कर सके। इस बार न सिर्फ सरकार, बल्कि विपक्ष भी एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग कर रहा है। यह भारत के लिए सही समय है कि अभी नहीं तो कभी नहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की 140 करोड़ जनता प्रधानमंत्री और सरकार के साथ मजबूती से खड़ी है। देश का हर नागरिक और हर सैनिक आज आक्रोशित है और पाकिस्तान को माकूल जवाब देना चाहता है। हम भले ही सेना से रिटायर्ड हो चुके हैं, लेकिन देश के लिए हमारा खून आज भी खौलता है। अगर जरूरत पड़ी तो हम जैसे हजारों पूर्व सैनिक फिर से हथियार उठाने को तैयार है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 17:56 IST
विपक्ष के समर्थन से मजबूत हुआ सरकार का रुख : पटियाल #Government'sStanceStrengthenedWithOpposition'sSupport:Patial #SubahSamachar