सरकार पड्डल में प्रस्तुत करेगी अगले दो वर्षों का विजन : नेगी

मंडी। राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार मंडी के पड्डल मैदान में 11 दिसंबर को होने वाले जन संकल्प सम्मेलन में अपने अगले दो वर्षों के दृष्टिकोण (विजन) को जनता के सामने प्रस्तुत करेगी। सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य प्रदेश को आत्मनिर्भर एवं सबसे समृद्ध राज्य बनाने के दृष्टिगत आगामी रूपरेखा प्रस्तुत करना है। मंत्री ने शनिवार को मंडी में सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन प्रदेश सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन की विषयवस्तु हर लाभार्थी का उत्थान-आत्मनिर्भर प्रदेश का निर्माण रखी गई है।नेगी ने आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से बेहतर ढंग से कार्य करने और विशेष रूप से पुलिस विभाग को वाहनों की समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस समीक्षा बैठक में धर्मपुर से विधायक चंद्रशेखर ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए, जबकि उपायुक्त अपूर्व देवगन ने तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 18:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सरकार पड्डल में प्रस्तुत करेगी अगले दो वर्षों का विजन : नेगी #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar