Haryana: CM मनोहर लाल को मिले उपहारों को खरीदने का मौका, ऑनलाइन होगी नीलामी, मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल शुरू

हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मिले उपकारों को नीलाम करने जा रही है। इसके लिए सरकार ने बकायदा मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल शुरू कर दिया है। इसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से इन उपहारों की बोली लगाकर खरीद की जा सकेगी। उपहारों की कीमत पांच हजार रुपये से लेकर 75 हजार रुपये तक रखी गई है। बोली दाताओं को खुद मुख्यमंत्री बाद में एक समारोह में यह उपहार भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं महानिदेशक सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग डॉ. अमित अग्रवाल ने रविवार को संत कबीर कुटीर में मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने जीवन में मिले उपहारों की नीलामी पोर्टल के माध्यम से की है और इससे मिली धनराशि को नमामि गंगे सफाई अभियान में लगाया। मुख्यमंत्री की भी यही सोच है कि उपहारों से प्राप्त धनराशि को मुख्यमंत्री राहत कोष मे प्रयोग में लाई जाएगी। बाद में किसी विशेष सामाजिक कार्य के लिए इस राशि का इस्तेमाल किया जाएगा। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल पर हर उपहार के साथ उसकी बेस राशि अंकित की गई है। यदि बोली दाता चाहे तो वह उपहार कोरियर से भी प्राप्त कर सकता है। पहले चरण के उपहरों की नीलामी 28 फरवरी तक डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि आज से ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत हो गई है और यह 28 फरवरी तक जारी रहेगा। इसके बाद साल में तीन या चार बार पोर्टल को चरणबद्व तरीके से दोबारा खोला जाएगा। पहले चरण में 51 उपहारों की नीलामी की जाएगी। कोई भी व्यक्ति cmuphaarhry.com पर पंजीकरण करके इन उपहारों की नीलामी में भाग ले सकता है। पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 7087513186 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर स्थित पुस्तकालय में प्रवेश के लिए पत्रकारों को कार्ड जारी किए जाएंगे। पत्रकार भी मुख्यमंत्री निवास पर स्थित लाईब्रेरी में पुस्तकें दे सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 00:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: CM मनोहर लाल को मिले उपहारों को खरीदने का मौका, ऑनलाइन होगी नीलामी, मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल शुरू #CityStates #Chandigarh #Haryana #HaryanaNews #HaryanaLatestNews #HaryanaNewsToday #हरियाणासीएममनोहरलाल #HaryanaGovernment #CmManoharLal #मुख्यमंत्रीउपहारपोर्टलशुरू #SubahSamachar