रोहतक में खिलाड़ी की मौत के बाद सरकार सख्त, खेल मंत्री गौरव गौतम का बड़ा बयान
हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम वीरवार को लाखनमाजरा पहुंचे और बॉस्केटबाल खिलाड़ी हार्दिक राठी के परिवार से मुलाकात की। खेल मंत्री ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि परिवार की हर मांग पूरी की जाएगी। इसके साथ ही खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हार्दिक राठी एक होनहार खिलाड़ी था। उसकी मौत से पूरे देश को दुख है। प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री नायब सैनी दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ हैं। परिवार जो भी मांग करेगा उसे पूरा किया जाएगा। परिवार को भी सरकार पर पूरा भरोसा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सांसद कोटे से जो राशि पंचायती राज विभाग को मिली थी। वह अब क्यों खर्च नहीं हुई, इसकी जांच करवाएंगे। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी परिवार से मिलने पहुंचे और परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट कीं। जिला खेल अधिकारी को निलंबित कर चुके हैं। बाकी जो भी अधिकारी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि 10 साल में सरकार खेल ढांचे को मजबूत करने के लिए 600 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। खेल स्टेडियमों के नवनिर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी को विभाग 150 करोड़ रुपये दे चुका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 10:12 IST
रोहतक में खिलाड़ी की मौत के बाद सरकार सख्त, खेल मंत्री गौरव गौतम का बड़ा बयान #CityStates #Rohtak #Chandigarh-haryana #PunjabNews #SportsSafety #PlayerDeathCase #CmMeeting #GovernmentAction #SportsDepartment #PlayersSecurity #SubahSamachar
