सरकार विधायक के खिलाफ करे कार्रवाई, तुरंत हो गिरफ्तारी : नरेंद्र

चंबा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कमेटी की बैठक सीटू जिला महासचिव सुदेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। पार्टी जिला सचिव नरेंद्र ने कहा कि जिला में चुराह विधान सभा क्षेत्र के विधायक हंस राज पर एक युवती ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए है। उसके बाद विधायक ने उसे और उसके परिवार को डराया-धमकाया। पार्टी ने कहा कि बीजेपी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, इससे भाजपा के चरित्र का पता चलता है और महिला विरोधी चेहरा भी बेनकाब हुआ है। पार्टी इस तरह के भाजपा के रवैये की निंदा करती है। सरकार से मांग है कि विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए व तुरंत गिरफ्तार किया जाए। पार्टी ने मांग की है कि विधायक की विधानसभा की सदस्यता रद्द की जाए।बैठक में पार्टी राज्य प्रभारी प्रेम गौतम ने कहा कि देश गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। आम जनता महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। केंद्र सरकार सार्वजनिक संपत्तियों को पूंजीपतियों के हवाले कर रही है। व्यापार के लिए रियायतें दी जा रही हैं। श्रम कानून बदल कर कॉर्पोरेट के पक्ष में किए जा रहे हैं जिसका पार्टी कड़ा विरोध करती है। देश की जनता की लूट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कॉर्पोरेट खेती की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं। किसानों की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को कानूनी मान्यता नहीं दी जा रही है। इसी कड़ी में 26 नवंबर में देश, प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 23:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सरकार विधायक के खिलाफ करे कार्रवाई, तुरंत हो गिरफ्तारी : नरेंद्र #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar