एडेड स्कूल के स्टाफ का वेतन जारी करे सरकार: भाजपा

-छह से आठ महीनों से लंबित है वेतन, हजारों शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ आर्थिक संकट में---अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। पंजाब में अपने बकाया वेतन के लिए संघर्ष कर रहे सरकारी सहायता प्राप्त (एडेड) स्कूलों के शिक्षकों के संघर्ष को भाजपा ने समर्थन देने का एलान किया है। पंजाब भाजपा ने एलान किया है कि वे स्कूल स्टाफ के साथ हैं। प्रेस वार्ता में पंजाब के प्रदेश महासचिव अनिल सरीन ने कहा कि जिन शिक्षकों को बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बनाना है, वे आज वेतन और अन्य मांगों के संदर्भ में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह सिर्फ प्रशासनिक विफलता नहीं बल्कि पंजाब के शिक्षक समुदाय, छात्रों और जनसेवा की भावना के साथ विश्वासघात है। ये स्टाफ इस वक्त बड़े आर्थिक संकट में घिरा हुआ है।सरीन ने कहा कि शिक्षा को राजनीति या लापरवाह शासन का शिकार नहीं बनना चाहिए। भाजपा सभी लंबित वेतनों को तुरंत जारी करने और पहले की तरह अनुदानों को बहाल करने की मांग करती है। भाजपा शिक्षक संघों के साथ एकजुटता से खड़ी है और सरकार से तत्काल वेतन जारी करने की मांग करती है। शिक्षकों के सम्मान और छात्रों के भविष्य से अब और समझौता नहीं किया जाना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एडेड स्कूल के स्टाफ का वेतन जारी करे सरकार: भाजपा #GovernmentShouldReleaseSalariesOfAidedSchoolStaff:BJP #SubahSamachar