कबड्डी विश्वविजेता बेटियों को बराबर सम्मान दे सरकार : नरेंद्र

मंडी। हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष नरेंद्र अत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कबड्डी विश्वकप जीतकर लौटी हिमाचल की बेटियों के लिए जल्द मान-सम्मान की घोषणा करे। मंडी में छठी राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का शुभारंभ के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार को खिलाड़ियों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। सभी को समान दृष्टि से देखना चाहिए।अत्री ने कहा कि यदि क्रिकेट विजेताओं को इनाम दिया गया है तो कबड्डी की विश्वविजेता खिलाड़ियों को भी समान अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने खिलाड़ियों के आरक्षण को 1 से बढ़ाकर 3 प्रतिशत किया था, जिससे आज प्रदेश के कई खिलाड़ी यहां रहकर सेवाएं दे पा रहे हैं। वर्तमान सरकार को भी खेल उत्थान के लिए पहल बढ़ाने की जरूरत है।इस दौरान हिमाचल प्रदेश पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोगिंद्र सिंह आजाद ने बताया कि बारिश के कारण स्थगित हुई यह चैंपियनशिप अब आयोजित की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इससे नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन नहीं होगा, क्योंकि नेशनल चैंपियनशिप पहले ही संपन्न हो चुकी है और खिलाड़ी उसमें भाग ले चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 17:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कबड्डी विश्वविजेता बेटियों को बराबर सम्मान दे सरकार : नरेंद्र #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar