Panchkula News: पंजाब में 16 सितंबर से शुरू होगी धान की सरकारी खरीद

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की मंडियों में उपलब्ध करवाई जाएगी चिकित्सीय सुविधा मुख्यमंत्री ने सभी डीसी को दिए मंडियों में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश अमर उजाला ब्यूरो चंडीगढ़। पंजाब में 16 सितंबर से सरकार धान की सरकारी खरीद शुरू कर देगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसका एलान करते हुए सभी जिला उपायुक्तों को 16 सितंबर तक अपने-अपने जिलों की मंडियों में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।इसके अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की मंडियों में चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। सरकार की ओर से इस बार 190 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। इस दौरान अनाज भवन में उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मंत्री को बताया गया कि 190 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) धान की खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं जबकि भारत सरकार के खाद्य उत्पादन और वितरण मंत्रालय द्वारा 173.13 एलएमटी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रदेश में चावल मिलों की संख्या 5049 है जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2389 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। धान खरीद के लिए 1823 नियमित खरीद केंद्रों को अधिसूचित किया गया है। इसके अलावा, मुफ्त राशन योजना के 1.30 करोड़ लाभार्थियों की ई-क्यूआरसी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। बाॅक्सधान का एक-एक दाना खरीदेंगे : बरसट चंडीगढ़। पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरस्ट ने दावा किया कि सरकार किसान की धान का एक-एक दाना खरीदेगी। पंजाब मंडी बोर्ड के सचिव आईएएस रामवीर के साथ मिलकर उन्होंने खरीद प्रबंध संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को मंडियों की सफाई, निर्बाध बिजली आपूर्ति, पीने के पानी की सुविधा, शौचालय और बैठने के लिए छांव समेत व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।इस दौरान पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन ने सिविल सचिवालय क्लब की ओर से आयोजित दूसरी वार्षिक कर्मचारी क्रिकेट लीग के लिए बोर्ड की क्रिकेट टीम की जर्सी भी लॉन्च की। इसके साथ ही उन्होंने ऑल इंडिया स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली पंजाब मंडी बोर्ड क्रिकेट टीम की भी हौसला अफजाई की। टीम की ओर से बरसट और सचिव रामवीर को उपविजेता रहने पर प्राप्त हुई ट्रॉफी भी भेंट की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: पंजाब में 16 सितंबर से शुरू होगी धान की सरकारी खरीद #GovernmentProcurementOfPaddyWillStartFromSeptember16InPunjab #SubahSamachar