कन्नौज की सरकार : भाजपा और सपा के सभासदों ने अलग-अलग ली शपथ, नई टीम में दलीय फूट देखने को मिली
कन्नौज नगर पालिका की नई टीम के शपथ ग्रहण के दौरान दलीय फूट देखने को मिली। एक ओर जहां शपथ ग्रहण के दौरान अध्यक्ष व सभासदों से शहर के विकास के लिए आपसी सहयोग की अपील की गई। वहीं भाजपा का खेमा शपथ ग्रहण से अलग रहा। सपा से जुड़े दो सभासद भी नहीं पहुंचे। ऐसे में इन दोनों गुट को बाद में नगर पालिका में अलग से शपथ दिलाई गई। दरअसल, 25 सदस्यों वाले कन्नौज नगर पालिका में भाजपा से तीन उम्मीदवार वार्ड सभासद बने हैं। इसमें वार्ड छह से दीपक कुमार, वार्ड 15 से शोभित चौरसिया और वार्ड 22 से प्रभात वाजपेयी ने शपथ ग्रहण से खुद को अलग रखा। इन तीनों और एक निर्दलीय पंकज को दोपहर बाद नगर पालिका में एसडीएम गरिमा सिंह ने पद की शपथ दिलाई। इसी तरह सपा के खेमे से आठ सभासद चुनाव जीते हैं। उसमें से छह ने तो अध्यक्ष के शपथ के बाद दूसरे सदस्यों के साथ ही शपथ ली। वार्ड 12 शेखपुरा से जीशान और वार्ड 13 से आसिफ हुसैन ने वहां से किनारा किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 28, 2023, 15:50 IST
कन्नौज की सरकार : भाजपा और सपा के सभासदों ने अलग-अलग ली शपथ, नई टीम में दलीय फूट देखने को मिली #CityStates #Kannauj #Kanpur #KannaujNews #KannaujNikayChunav #SubahSamachar