शिक्षा स्तर को सुदृढ़ करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : किशोरी

बैजनाथ (कांगड़ा)। प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ और उन्नत बनाने के लिए निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। यह बात विधायक किशोरी लाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उतराला में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होकर कही। उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकांश विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना, कंप्यूटर लैबों का उन्नयन, डिजिटल शिक्षण सामग्री का विस्तार, विद्यालय भवनों का नवीनीकरण, शौचालय व पेयजल सुविधाओं का सुधार, खेल मैदानों का विकास और छात्रवृत्ति योजनाओं का विस्तार सरकार की दूरदर्शी नीतियों के परिणामस्वरूप संभव हुआ है।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति, नशामुक्ति, साइबर सुरक्षा, सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक विरासत पर आधारित आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। शैक्षणिक, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विधायक किशोरी लाल द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने विद्यालय को प्रोत्साहन स्वरूप 11 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव आचार्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रधान उतराला ओम प्रकाश, उपप्रधान बिट्टू, एसएमसी प्रधान रेखा, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश चड्ढा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 21:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शिक्षा स्तर को सुदृढ़ करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : किशोरी #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar