Noida News: सरकार गुणवत्तापूर्ण उत्पाद सेवाएं प्रदान करने को प्रतिबद्ध-जोशी
फोटो-----कहा, 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत -भारतीय मानकों से तैयार होगा स्वर्णिम भारत-बीएल वर्मामाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार लोगों को सुरक्षित, विश्वसनीय और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद एवं सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बात उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को विश्व मानक दिवस के अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक कार्यक्रम के दौरान कही।सेक्टर 62 स्थित भारत सरकार के अधीन भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने अपने राष्ट्रीय मानकीकरण प्रशिक्षण संस्थान (एनआईटीएस) में विश्व मानक दिवस मनाया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुणवत्ता सुनिश्चित करने और 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में भारत की यात्रा में योगदान देने के लिए बीआईएस की सराहना की। शुरूआत में बीआईएस के विशेष कार्य अधिकारी संजय गर्ग ने विश्व मानक दिवस की इस वर्ष की थीम एक बेहतर विश्व के लिए एक साझा दृष्टिकोण सतत विकास लक्ष्यों के लिए मानक पर प्रकाश डाला। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के राज्य मंत्री बीएल. वर्मा ने कहा कि विभाग 2047 तक एक विकसित भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी, डीओसीए के अपर सचिव भरत खेड़ा ने संजय गर्ग के साथ मिलकर भारत की राष्ट्रीय प्रकाश संहिता 2025 जारी की और प्रयोगशाला सूचना प्रबंधन प्रणाली, शिक्षण प्रबंधन प्रणाली, हॉलमार्किंग और मानकों के विकास में की गई कई पहलों का शुभारंभ किया। मंत्री ने बीआईएस की सर्वश्रेष्ठ तकनीकी समितियों को पुरस्कार प्रदान किए। मानकों को अपने पाठ्यक्रम में एकीकृत करने के लिए बीआईएस के समझौता ज्ञापन भागीदार संस्थानों को भी पुरस्कृत किया।------------इन प्रमुख कार्यों की हुई शुरुआत-भारतीय राष्ट्रीय प्रकाश संहिता 2025: 2010 की संहिता का एक प्रमुख संशोधन-हॉलमार्क वाले आभूषणों पर पायलट परियोजना-प्रयोगशाला उपकरणों का एलआईएमएस के साथ एकीकरण-लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) -मानक पोर्टल का ओएसडी मॉड्यूल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 20:06 IST
Noida News: सरकार गुणवत्तापूर्ण उत्पाद सेवाएं प्रदान करने को प्रतिबद्ध-जोशी #GovernmentCommittedToProvidingQuality #SubahSamachar