Mandi News: मंडी-मझोल रूट पर 30 जून से सरकारी बस बंद, ग्रामीणों में रोष

गोहर (मंडी)। परवाड़ा, मझोल, तलवाड़ा, जुड़ास, भहड़ा, बेकर और आसपास के गांवों के लोगों को परिवहन निगम की बस के अभाव में चार महीनों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 30 जून के बाद से मंडी-मझोल रूट पर निगम की बस सेवा बंद पड़ी है। स्कूल, कार्यालय व अन्य स्थानों पर जाने के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खास कर बीमारी अथवा अन्य आपातकाल में लोगों की परेशानियां बढ़ जाती हैं। बरसात के मौसम में सड़कें टूट जाने के कारण बस सेवा बहाल नहीं हो पाई है। परवाड़ा पंचायत के प्रधान जितेंद्र ठाकुर, उपप्रधान मनीराम, पूर्व वार्ड पंच तुलसीराम, हरि सिंह, पुरुषोत्तम और कृष्ण ठाकुर का कहना है कि निजी वाहन न होने के कारण लोगों को पैदल सफर करना पड़ता है। अगर जल्दी बस सेवा शुरू नहीं की गई तो ग्रामीण धरना-प्रदर्शन करेंगे। लोक निर्माण विभाग से भी सड़क की मरम्मत और बस सेवा बहाली की मांग की है। सड़क के पुनर्निर्माण के लिए 68.48 लाख का टेंडर आमंत्रित कर दिया गया है। जल्द ही टेंडर ओपन कर इस सड़क का रेस्टोरेशन कार्य शुरू कर दिया जाएगा। -ललित जरयाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि मंडल जंजैहली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 22:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: मंडी-मझोल रूट पर 30 जून से सरकारी बस बंद, ग्रामीणों में रोष #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar