Deoria News: शासन ने निर्माण लिपिक की नियुक्ति का ब्योरा मांगा
बरहज। नगरपालिका गौरा बरहज में निर्माण लिपिक पद पर महेश यादव को अवैध तरीके नियुक्त किए जाने का मामला सामने आया है। शिकायत पर शासन ने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से चार बिंदुओं पर ब्योरा मांगा है। 10 दिसंबर को अनुसचिव रवींद्र सिंह ने पत्र जारी कर महेश यादव निर्माण लिपिक के अवैध तरीके से नियुक्त किए जाने के प्रकरण में रिपार्ट शासन को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। ईओ निरुपमा प्रताप ने बताया कि नोटिस मिला है। रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 03, 2025, 01:07 IST
Deoria News: शासन ने निर्माण लिपिक की नियुक्ति का ब्योरा मांगा #DeoriaNews #SubahSamachar