Noida News: भागवत कथा के दौरान की गोवर्धन पूजा
नोएडा। सेक्टर-27 अट्टा मार्केट ई-ब्लॉक श्री राधा वल्लभ शिव मंदिर में चल रही भागवत ज्ञान कथा के पांचवें दिन बृहस्पतिवार को गोवर्धन पूजा की गई। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से कथा सुनी। गोवर्धन पूजन के अवसर पर मंदिर प्रांगण गिरिराज महाराज की जय के जयघोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से कथा श्रवण किया और आध्यात्मिक प्रेरणा प्राप्त की। कार्यक्रम का समापन 1 नवंबर को होगा। 2 नवंबर को को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक अनुष्ठान में रोहित पाल आवाना, मूलचंद आवाना, ओमवीर आवाना, तीरथ आवाना, हृदय आवाना, रविंद्र आदि सहयोग कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 20:04 IST
Noida News: भागवत कथा के दौरान की गोवर्धन पूजा #GovardhanPujaDuringTheBhagwatKatha #SubahSamachar
