Gorakhpur Weather News: गोरखपुर में बदला मौसम का मिजाज, ओस की रिमझिम बारिश ने बढ़ाई ठंड
पहाड़ों से चल रही सर्द पछुआ हवा के चलने और थमने से गुरुवार को मौसम का मिजाज बदल गया। रिमझिम ओस की बारिश ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। वहीं बुधवार दिन में हवा बंद होने और कुछ समय के लिए सूरज निकलने से जहां अधिकतम पारा मंगलवार की तुलना में दो डिग्री ऊपर चढ़ा वहीं ठंड से भी थोड़ी राहत मिली। मगर शाम होते ही हवा शुरू होने के साथ ही गलन भी बढ़ती चली गई और लोग हाड़ कंपाती ठंड से बेहाल हो उठे। एक से दो दिन में आसमान साफ होने से धूप निकलने की उम्मीद है, जिससे ठंड से भी थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि न्यूनतम पारा नीचे खिसकेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 10:55 IST
Gorakhpur Weather News: गोरखपुर में बदला मौसम का मिजाज, ओस की रिमझिम बारिश ने बढ़ाई ठंड #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #Weather #WeatherUpdates #WeatherNews #WeatherTodayNews #WeatherNewsToday #UpWeather #GorakhpurWeatherUpdate #भीषणठंड #मौसमपूर्वानुमान #मौसमसमाचार #मौसमकीखबर #GorakhpurNews #GorakhpurweatherNews #GorakhpurWeatherUpdateToday #WeatherInGorakhpurToday #SubahSamachar