UP: 'एक-एक कर सभी छोड़कर चले गए...', पहले भाई फिर बहन और अंत में मां ने तोड़ा दम; तीनों ने इसलिए की खुदकुशी
Gorakhpur Family Suicide:गोरखपुर के हरपुर-बुदहट के कूचडेहरि गांव में भाई-बहन की मौत के बाद बृहस्पतिवार को मां कौशल्या (46) की भी मेडिकल कॉलेज में सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद मां कौशल्या देवी, बेटा मोहित कन्नौजिया (18) और बेटी सुप्रिया (14) का एक साथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया। इसे देखकर लोगों की रूह कांप गई। इस तरह आपसी कलह में तीन मौत के बाद एक परिवार का अंत हो गया। बुधवार को पहले 1500 रुपये मांगने पर मां के डांटने से नाराज मोहित कन्नौजिया (18) ने फंदा लगाकर खुदकुशी की थी। घर में बेटे को फंदे पर लटका देख मां कौशल्या और उनकी बेटी सुप्रिया (14) ने जहर खाया था। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां पर सुप्रिया की मौत हो गई थी। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद मां-बेटी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर विसरा प्रिजर्व कर लिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 13:25 IST
UP: 'एक-एक कर सभी छोड़कर चले गए...', पहले भाई फिर बहन और अंत में मां ने तोड़ा दम; तीनों ने इसलिए की खुदकुशी #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #GorakhpurSuicide #SubahSamachar