Gorakhpur News: टोक्यो में आयोजित होगा डेफ ओलंपिक, गोरखपुर की आदित्या लेंगी भाग- जानिए कब शुरू होगा टूर्नामेंट

जापान के टोक्यो में नवंबर में डेफ ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा। 20 से 27 नवंबर तक ये प्रतियोगिता होगी। इसमें भाग लेने के लिए गोरखपुर से आदित्या का भी चयन हुआ है। आदित्या, टूर्नामेंट में वूमेन सिंगल्स और वूमेन डबल्स मिक्स के इवेंट में भाग लेंगी। इसकी तैयारियों में आदित्या लंबे समय से लगी हुई थी। आदित्यना का चयन अहमदाबाद में 24-25 अगस्त को खेले गए टूर्नामेंट के आधार पर किया गया है। आदित्या की इस खुशी से गोरखपुर खिलाड़ियों में खासा उत्साह है। इस मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे क्रीडा संघ के अध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता, नरसा महासचिव पंकज कुमार सिंह, सहायक क्रीड़ा अधिकारी चंद्र विजय सिंह, रेलवे के बैडमिंटन कोच दिग्विजय नाथ यादव, क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर और बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष मनकेश्वर नाथ पांडे एवं सचिव राजित श्रीवास्तव, लेविन एकेडमीअकादमी के अध्यक्ष रिमी चंद्रा, अजित सिंह, संजय श्रीवास्तव, मदन चारण श्रीवास्तव लोगों ने आदित्या को बधाई दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 13:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: टोक्यो में आयोजित होगा डेफ ओलंपिक, गोरखपुर की आदित्या लेंगी भाग- जानिए कब शुरू होगा टूर्नामेंट #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurAditya #GorakhpurSpotsNews #GorakhpurUpdateNews #GorakhpurSportsNewsInHindi #SubahSamachar