UP: रात में विमला और उनकी मां संग आरोपी पीता था शराब...एक माह से चोरी की कर रहा था साजिश; डबल मर्डर में खुलासा
गोरखपुर के शाहपुर के घोषीपुरवा निवासी विमला और उनकी मां शांति देवी, दोनों रजत को बेटे जैसा मानती थीं। रात में कई बार तीनों साथ बैठकर शराब पीते थे। इसी नजदीकी का फायदा उठाकर रजत घर के भीतर रखे रुपयों और गहनों पर नजर गड़ाए हुए था। चोरी की कई कोशिशों में नाकाम रहने के बाद उसने वारदात की रात हर हाल में काम पूरा करने का निश्चय कर लिया था। रजत ने पुलिस को बताया कि वह 23 नवंबर को रात 10 बजे रम की बोतल लेकर विमला के घर पहुंचा। शांति देवी बाहर के कमरे में लेटी थीं और उन्होंने उसे हमेशा की तरह बेटे की तरह बुलाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 15:23 IST
UP: रात में विमला और उनकी मां संग आरोपी पीता था शराब...एक माह से चोरी की कर रहा था साजिश; डबल मर्डर में खुलासा #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #GorakhpurDoubleMurder #GorakhpurMurder #SubahSamachar
