UP: फिल्मों और रीलों की चकाचौंध में फंस रहे युवा...अंबुज हत्याकांड से सामने आई गैंग संस्कृति
गोरखपुर के अंबुज हत्याकांड में पुलिस की जांच के दौरान युवाओं के बढ़ते गैंग और फिल्मों, वेब सीरीज और सोशल मीडिया रीलों का देखकर वैसे ही भौकाल बनाने का ट्रेंड सामने आया है। शहर और आसपास के इलाकों में सक्रिय कई छोटे गिरोहों में पेशेवर अपराधियों की बजाय ऐसे युवा शामिल हैं जो खुद को फिल्मी दुनिया का हीरो या गैंग लीडर समझने लगे हैं। यही प्रवृत्ति समाज में नए तरह की अराजकता को जन्म दे रही है। शहर में पिछले तीन साल में 18-27 वर्ष के युवाओं की संलिप्तता वाले आपराधिक मामलों में 62 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, युवाओं के बीच उगाही, धमकी, सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो बनाने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ी है। अंबुज केस से जुड़े गिरोह के गुर्गे भी इसी तरह के बताए जा रहे हैं। जांच अधिकारियों का कहना है कि गिरोह में शामिल कई युवक किसी भी पुराने आपराधिक नेटवर्क का हिस्सा नहीं थे। वे इंटरनेट, रील्स और गैंगस्टर फिल्मों से प्रभावित होकर जुड़े।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 15:34 IST
UP: फिल्मों और रीलों की चकाचौंध में फंस रहे युवा...अंबुज हत्याकांड से सामने आई गैंग संस्कृति #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #GorakhpurMurder #SubahSamachar
