VIDEO : पूर्व विधायक को 38 वीं पुण्यतिथि पर किया नमन, लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

पूर्व विधायक स्वर्गीय हनुमान बिश्नोई को उनकी 38वीं पुण्यतिथि पर नमन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फतेहाबाद सिंचाई विभाग के एस ई ओम प्रकाश विश्नोई, पूर्व विधायक के बेटे मनोज हनुमान सिंह, बिश्नोई सभा प्रधान बलदेव सिंह लोहमरोड, महंत सच्चिदानंद महाराज, नगर परिषद प्रधान नरेश बंसल, वाइस चेयरपर्सन प्रतिनिधि बलदेव सैनी ने पहुंचकर पूर्व विधायक को नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने टोहाना क्षेत्र की उन्नति के लिया कार्य किया तथा मिलनसार स्वभाव के कारण जाने जाते है। इस दौरान श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर व बिश्नोई धर्मशाला के 40वें स्थापना दिवस पर रविवार को भंडारा व सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत खेलो में शानदार प्रदर्शन करने वाले 31 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। संस्था प्रधान बलदेव सिंह लोहमरोड़ व मनोज हनुमान सिंह ने बताया कि महंत स्वामी डॉ. सच्चिदानंद महाराज के सानिध्य में सबसे पहले हवन व पाहल, तदुपरांत सुबह 10 बजे बिश्नोई सभा हिसार के प्रधान जगदीश कड़वासरा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान शहीद अमृता देवी बिश्नोई लाइब्रेरी का उद्घाटन मुख्यतिथि ओपी बिश्नोई द्वारा किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 12:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पूर्व विधायक को 38 वीं पुण्यतिथि पर किया नमन, लाइब्रेरी का किया उद्घाटन #SubahSamachar