Google: एआई से लेकर आईपीएल तक, इस साल ये शब्द किए गए गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च
गूगल ने हर साल की तरह इस साल भी 'ईयर इन सर्च 2025' रिपोर्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में गूगल ने यह खुलासा किया है कि भारत में लोगों ने इस साल यानी 2025 में सबसे ज्यादा क्या सर्च किया। इसमें ट्रेंडिंग, ओवरऑल, एआई और कई अन्य कैटेगरी में टॉप सर्चेज शामिल हैं। गूगल ने इस बार 'A to Z ट्रेंडिंग सर्चेज' भी पेश किए हैं। इसमें अंग्रेजी के अल्फाबेट के हर अक्षर के साथ सर्च किए गए सवाल को लिस्ट किया गया है। आइए नजर डालते हैं गूगल की इस पूरी सूची पर। ये थे साल 2025 में गूगल पर सर्च किए गए टॉप-10 शब्द- 1. आईपीएल (IPL) 2. गूगल जेमिनी (Google Gemini) 3. एशिया कप (Asia Cup) 4. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) 5. प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) 6. महाकुंभ (Maha Kumbh) 7. वूमेन वर्ल्ड कप (Womens World Cup) 8. ग्रोक (Grok) 9. सैयारा (Saiyaara) 10. धर्मेंद्र (Dharmendra) गूगल के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इस साल भारत में सबसे ज्यादा सर्च किया गया शब्द रहा। दूसरे नंबर पर गूगल जेमिनी, तीसरे पर एशिया कप, चौथे पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, पांचवे पर प्रो कबड्डी लीग, छठे पर महाकुंभ, सातवें पर वूमेन वर्ल्ड कप, आठवें पर ग्रोक, नौवें पर सैयारा, और दसवें पर धर्मेंद्र रहे। एआई कैटेगरी में गूगल जेमिनी का दबदबा एआई से जुड़े सवालों के मामले में भी गूगल जेमिनी सबसे आगे रहा। इसके बाद क्रम में: 1. जेमिनी एआई फोटो (Gemini AI Photo) 2. ग्रोक (Grok) 3. डीपसीक (DeepSeek) 4. परप्लेक्सिटी (Perplexity) 5. गूगल एआई स्टूडियो (Google AI Studio) 6. चैटजीपीटी (ChatGPT) 7. चैटजीपीटी घिबली आर्ट (ChatGPT Ghibli Art) 8. फ्लो (Flow) 9. घिबली स्टाइल इमेज जेनेरेटर (Ghibli Style Image Generator) भारत में टॉप ट्रेंड्स की बात करें तो जेमिनी ट्रेंड पहले नंबर पर रहा, घिबली ट्रेंड दूसरे नंबर पर और 3D मॉडल ट्रेंड तीसरे नंबर पर रहा। वहीं जेमिनी साड़ी ट्रेंड चौथे नंबर पर और एक्शन फिगर ट्रेंड पांचवे नंबर पर रहा। गूगल ने इस बार 'A to Z ट्रेंडिंग सर्चेज' भी पेश किए। जिसमें गूगल ने अंग्रेजी के अल्फाबेट के हर अक्षर के साथ सर्च किए गए सवालों को लिस्ट किया। गूगल की इस लिस्ट के अनुसार अंग्रेजी में अल्फाबेट्स के हिसाब से पूछे गए सवाल कुछ इस प्रकार हैं- A: अनीत पड्डा, अहान पाण्डेय B: ब्रायन जॉनसन (निखिल कामत पॉडकास्ट) C: सीजफायर D: धर्मेंद्र E: अर्थक्वेक नियर मी F: फाइनल डेस्टिनेशन, फ्लड लाइटिंग G: गूगल जेमिनी H: हल्दी ट्रेंड I: आईपीएल J: जेमिमा रॉड्रिग्स K: कंतारा L: लबूबू M: महाकुंभ N: नैनो बनाना ट्रेंड O: ऑपरेशन सिंदूर P/Q: फु क्वोक R: रणवीर इलाहाबादिया S: स्क्विड गेम्स, सुनीता विलियम्स T: ठेकुआ U: उकडीचे मोदक V: वैभव सूर्यवंशी W: वूमेन वर्ल्ड कप, वक्फ बिल X: एक्स ग्रोक Y: यार्कशायर पुडिंग Z: जुबिन गर्ग इसे मजेदार लिस्ट से आप भी जान सकते हैं कि इस साल जो आपने सबसे ज्यादा सर्च किया, वो गूगल की बनाई लिस्ट में है या नहीं। आमतौर पर वो घटनाएं जो चर्चा में रहती हैं उसी को लोग सबसे ज्यादा सर्च करते हैं। और पूरे साल की सबसे चर्चित घटनाओं का प्रतिफल गूगल की ये लिस्ट है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 16:51 IST
Google: एआई से लेकर आईपीएल तक, इस साल ये शब्द किए गए गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च #TechDiary #National #Google #YearInSearch #TrendingSearches #Ipl #GoogleGemini #AiTrends #IndiaTrends #AsiaCup #IccChampionsTrophy #ProKabaddiLeague #SubahSamachar
